ईद पर रिश्तेदारी में गया असौड़ा के किशोर की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव असौड़ा में एक 17 वर्षीय किसोर सुहैब ईद पर अपनी रिश्तेदारी में परिवारजनों के साथ गजरौला के गांव पपसरा खादर में गया था, जहां गंगा में स्नान करते वक्त डूब कर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में खुशी मातम में बदल गई।
सुहैब अपने मामा वहीद खां के घर ईद पर पपसरा खादर गांव आया था। शुक्रवार की शाम को सुहैब, दो अन्य के साथ गंगा में नहाने लगा और तीनों गहरे पानी में डूबने लगे तो शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, दो अन्य को बचा लिया, परंतु अथक प्रयास के बाद भी सुहैब को नहीं बचाया जा सका। ग्रामीण सदमें में है।
II CLASS से X CLASS तक की ट्यूशन क्लास के लिए कॉल करें: 875533212