हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एंटी करप्शन की टीम ने जनपद हापुड़ के अतराड़ा बिजली घर पर तैनात जेई अनिल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है जिसे एंटी करप्शन की टीम मेरठ के थाना खरखौदा लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ जारी है।
अवर अभियंता अनिल कुमार हापुड़ अतराड़ा बिजली घर पर तैनात है। एंटी करप्शन टीम को जेई के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम रिश्वतखोर के जेई को लेकर खरखौदा थाना पहुंची जहां उससे पूछताछ की जा रही है।