हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। हवा राजस्थान व पाकिस्तान के रेगिस्तानी क्षेत्र से सीधे आ रही है। जिसके कारण मैदानी क्षेत्र तेज गर्म हवाओं में झुलस रहे हैं जिससे लोगों को काफी परेशानिया हो रही हैं। लेकिन लोगों को मजबूरन धूप में निकलना पड़ रहा है और घर से बाहर निकलते ही लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार एक जून को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी। बूंदाबांदी होने से एक जून का तापमान कम रहने की संभावना है।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700