एसए इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर्स-डे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स-डे बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों ने कविता प्रतियोगिता हैंड पेंटिंग, लेडी फिंगर पेंटिंग, डांस, गीत, हैंडमेड बैंगल्स आदि का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपनी माता के प्रति प्रेम व्यक्त करते हुए कक्षा एक से सात तक के छात्र-छात्राओं को गुल्लक बनाना सिखाया जिससे कि बच्चों के अंदर बचत की आदत का विकास हो सके। इसके साथ ही वे इस मातृ दिवस के अवसर पर अपनी मां को कुछ उपहार देकर मां के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने कहा कि मां के बिना जीवन की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। अगर मां ना हो तो हमारा अस्तित्व ही नहीं है। मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है। मगर इस नाम में भगवान खुदवास करते हैं। जब नवजात शिशु इस दुनिया में आता है तो सबसे ज्यादा खुशी नवजात की मां को होती है। जैस मानो की दुनिया की सबसे कीमती चीज उन्हें मिल गई हो। मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है। इसी तरह बच्चों को भी अपनी मां का सम्मान और आदर करना चाहिए। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।