एसपी के पत्र पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, क्लीनिक किया सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सिकंदर गेट पर स्थित डॉक्टर शबाना के अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि किसी भी स्थिति में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व अस्पतालों को चलने नहीं दिया जाएगा। एक महिला के उपचार में लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
एआरओ (स्वास्थ्य विभाग) आनंद यादव ने बताया कि हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के पास बदनौली निवासी एक महिला पहुंची जिसने बताया कि हापुड़ के सिकंदर गेट पर संचालित डॉ. शबाना के क्लिनिक में एमडीपी कराने के दौरान उसकी नस कट गई। महिला ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को मामले में पत्र लिखा था जिसको संज्ञान में लेते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने क्लिनिक पहुंचकर जांच की और अवैध रूप से संचालित डॉक्टर शबाना के अस्पताल को बुधवार को सील कर दिया।