किसानों ने आवारा पशु स्कूल में बंद किए
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ब्लाक सिम्भावली के गांव श्यामपुर जट्ट में आवारा पशुओं के आंतक से परेशान किसानों ने सैकड़ों आवारा मवेशियों को पकड़ कर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा मवेशी दिन रात खेतों व रास्तों में उधम उतारते घूमते है और ये पशु ईख व अन्य फसों को नष्ट कर रहे है। आवारा मवेशियों के आंतक के कारण गांव के रास्तों से किसानों, ग्रामीणों व बच्चों का निकलना भी दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने अनेक बार पंचायत अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है, जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने मवेशियों को स्कल में बंद कर दिया।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457