कूड़े में आग लगने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ क्षेत्र के सिंभावली बक्सर में सक्षम हॉस्पिटल के बराबर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिसमे शरारतीतत्व आग लगा देते हैं। आग लगने के कारण चारों ओर जहरीला धुआं फैल जाता है और लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोग बीमार हो रहे हैं। कूड़े में आग लगने के दौरान लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया।
आपको बता दें कि सिंभावली बक्सर में सक्षम हॉस्पिटल के बराबर में स्थित प्लॉट इन दोनों बीमारी का दूसरा पता बन चुका है। यहां कूड़ा पड़ा रहता है जिससे अक्सर बदबू आती है। वहीं कुछ शरारती तत्व कूड़े में आग लगा देते हैं। ऐसे में लोगों को मजबूरन जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है जिससे उनकी आंखों में जलन, गले में खराश की शिकायत हो रही है। लोगों की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र इसका स्थाई समाधान किया जाए और कूड़े में आग लगाने वालों पर कार्रवाई हो।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103