“क्या देखना चाहते हैं माथे पर टीका या सर पर टोपी?” विभु बंसल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विभु बंसल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। एक तरफ विभु बंसल का कहना है कि यह बयान सनातन की विचारधारा को मानने वाला बयान है तो कुछ लोगों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे जनप्रतिनिधि को इस तरह की बयान बाजी से बचना चाहिए। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर विभु बंसल का यह बयान वायरल हो रहा है।
दरअसल चेयरमैन विभु बंसल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कह रहे हैं कि सड़कों पर आपको क्या देखना है? माथे पर तिलक या सर पर टोपी…
आपको बता दें कि मतदान शुरू होने से पूर्व ही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ जिसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है। विभु बंसल ने मीडिया से कहा कि यह बयान सनातन की विचारधारा को मानने वाला बयान है। विपक्ष भगवान पर सवाल उठाता है। मेरे इस बयान के बाद से लोगों ने सनातन विचारधारा को सपोर्ट किया है। यह बयान किसी विशेष जाति को संबोधित नहीं करता।
विभु बंसल ने भले ही कह दिया कि यह किसी विशेष जाति को संबोधित नहीं करता लेकिन तिलक और टोपी का जिक्र कर उन्होंने किस ओर इशारा किया है इसका जवाब तो विभु बंसल के पास ही है।