खाली पड़े प्लॉट में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर एक में पड़ा कूड़ा आफत बना हुआ है जिसमें आए दिन आग लगती रहती है जिसकी वजह से जहरीली हवा से वातावरण प्रदूषित हो जाता है। रविवार की रात एक बार फिर खाली पड़े प्लॉट में आग लग गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ा। नगर पंचायत कर्मचारी वीरेंद्र कुमार व मनोज कुमार ने बाल्टियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहता काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बाबूगढ़ नगर पंचायत में स्थित बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने की ओर खाली पड़े प्लॉट में कूड़े के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। आग दूर से ही देखी जा सकती थी। धुएं की वजह से लोग खांसने को मजबूर हो गए। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद लोगों ने बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811