Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लोगों को पानी की किल्लत न हो ऐसे में गढ़ नगरपालिका तीन स्थानों पर ओवरहेड टैंक का निर्माण करा रही है जबकि एक जगह की तलाश की जा रही है जहां ओवरहेड टैंक का निर्माण हो सके। इसके निर्माण से 24 घंटे शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सकेगा।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि शासन स्तर से चलाई गई हर घर नल योजना के तहत लोगों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के उद्देश्य से 21 करोड़ रुपए की लागत से नया बांस, मीरा की रेती और पुरानी नगर पालिका समेत चार स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद लोगों को पेयजल की परेशानी नहीं होगी।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586