गढ़: 40 खम्भे चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित गांव दौताई निवासी अबास मस्तान के खेतों में लगे 40 खंभे को पांच मई की रात गांव के ही रहने वाले हसीन अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ले गया। जब अब्बास को चोरी की जानकारी का पता लगा तो गांव के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में हसीन द्वारा चोरी किए गए खम्भों को दोबारा लगवाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि अबास मस्तान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके खेत पर 40 खंभें लगे हुए थे। गांव के ही रहने वाले हसीन अपने साथियों के साथ मिलकर पांच मई की रात खंभे चोरी कर ले गया। जब अबास मस्तान ने हसीन से दोबारा खंभे लगवाने के लिए कहा तो हसीन ने मस्तान के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद अबास ने 112 डायल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने से पहले हसीन धमकी देते हुए भाग गया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर हसीन समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700