हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं शैक्षिक भ्रमण के लिए जो धनराशि जारी की गई थी। उस धनराशि का पूर्ण भुगतान न करने पर खंड शिक्षा अधिकारी, लेखाकार और दो कर्मचारी पर एआरपी ने गबन का आरोप लगाया है। एआरपी की शिकायत पर बीएसए रितु तोमर ने दो सदस्य जांच कमेटी गठित करते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह, लेखाकार मानसी, कर्मी उमेश शर्मा, दक्ष को नोटिस जारी कर जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ ब्लॉक में एआरपी दीपक अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत करीब 70 हजार की धनराशि खर्च की गई थी। जो उन्हें बजट प्राप्त होते ही वापस की जानी थी लेकिन दो महीने बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी, लेखाकार और दो कर्मचारियों ने केवल 25,400 रुपए का ही भुगतान किया है और बकाया राशि का भुगतान मांगने पर खंड शिक्षा अधिकारी, लेखाकार और दो कर्मचारी मानसिक उत्पीड़न करते है। मामले में जांच शुरू हो गई है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600