representative image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण होना है जिसकी चहारदिवारी के लिए शासन से 6 करोड़ रुपए भी मिल चुके हैं। प्लांट के निर्माण के लिए एक ही स्थान पर ढाई हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के क्षेत्र में इतनी भूमि नहीं है। ऐसे में शहर से लगे 10 किलोमीटर के क्षेत्र में भूमि की तलाश चल रही है लेकिन कई स्थानों पर टुकड़ों में जमीन तो मिली लेकिन उन पर भी अवैध कब्जे हैं। एक स्थान पर ढाई हेक्टर भूमि नहीं मिल पा रही। इसकी वजह से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण नहीं हो पा रहा।
एसडीएम व ईओ मनोज कुमार का कहना है कि चितौली में एक जमीन मिली थी लेकिन वहां पर भी विवाद सामने आया था। ऐसे में चुनाव के पश्चात जमीन को लेकर तलाश की जाएगी। बता दें कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र से प्रतिदिन करीब 106 टन गीला और सूखा कूड़ा निकलता है जिनमें से 60 टन कूड़ा सूखा होता है। प्लांट की मदद से 130 टन प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण होगा जिसकी मदद से कूड़े से बिजली और खाद बनाई जानी है।
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।