चौधरी चरण सिंह को याद किया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड स्थित रामकिशन मार्किट अखिल भारतीय जाट जनजागृति संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने कैंप कार्यालय पर भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सभी ने चौधरी चरण सिंह की विचार धारा को अपनाने व उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय युवा प्रभारी मनोज तेवतिया ने बतलाया की भारत रत्न, किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को गृह जनपद हापुड के नूरपुर गांव की मढिया में गरीब किसान परिवार के घर हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम नूरपुर व आगे की पढ़ाई जनपद गाजियाबाद के गांव भदोला से हुई उन्होंने सदैव किसान, पिछड़ो, गरीबो के लिए आजीवन संघर्ष कर लड़ाई लड़ी,देश की आजादी की लड़ाई मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। किसानों की आवाज बुलंद की, वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के पांचवे प्रधानमंत्री के पद पर रहे 29 मई 1987 के दिन लम्बी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। विचार गोष्टी की समाप्ति के उपरांत मनोज तेवतिया, सुनील चौधरी,वरुण चौधरी, आर्यन सिवाच,गुड्डू,संदीप,संजू ,विदित, अंशु,आकाश, अभिषेक, व अन्य ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    मुख्य विकास अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अटसैनी व सिखेड़ा का निरीक्षण किया

    Share

    Shareमुख्य विकास अधिकारी हापुड़ उदय सिंह नेआज उच्च प्राथमिक विद्यालय अटसैनी व सिखेड़ा मुरादाबाद (हापुड़)का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। जिसके लिए संबंधित अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। Related posts:स्कैटिंग में स्वर्ण पदक विजेता का सम्मानगुरुवार को बढ़े सब्जियों के दामJEE MAINS 2024 RESULT: कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के कई बच्चों ने लहराया परचम: 7060655035Originally posted 2020-02-26 12:05:19.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!