हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड स्थित रामकिशन मार्किट अखिल भारतीय जाट जनजागृति संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने कैंप कार्यालय पर भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सभी ने चौधरी चरण सिंह की विचार धारा को अपनाने व उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय युवा प्रभारी मनोज तेवतिया ने बतलाया की भारत रत्न, किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को गृह जनपद हापुड के नूरपुर गांव की मढिया में गरीब किसान परिवार के घर हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम नूरपुर व आगे की पढ़ाई जनपद गाजियाबाद के गांव भदोला से हुई उन्होंने सदैव किसान, पिछड़ो, गरीबो के लिए आजीवन संघर्ष कर लड़ाई लड़ी,देश की आजादी की लड़ाई मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। किसानों की आवाज बुलंद की, वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के पांचवे प्रधानमंत्री के पद पर रहे 29 मई 1987 के दिन लम्बी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। विचार गोष्टी की समाप्ति के उपरांत मनोज तेवतिया, सुनील चौधरी,वरुण चौधरी, आर्यन सिवाच,गुड्डू,संदीप,संजू ,विदित, अंशु,आकाश, अभिषेक, व अन्य ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700