छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुक रैली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक के उद्देश्य से शुक्रवार को हापुड़ में छात्र-छात्राओं, स्काउट्स एवं गाइड्स ने एक मतदाता जागरुक रैली निकाली। रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक कर मतदान प्रतिशत में बढ़ौत्तरी करना है। इस मौके पर मतदाताओं ने मतदान करने तथा अन्य को मतदान के प्रति जागरुक करने का संकल्प भी लिया।
हापुड़ के जैन कन्या पाठशाला स्कूल में शुक्रवार की सुबह नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं तथा स्काउट्स व गाइड्स एकत्र हुए। मतदाता जागरुक रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अवश्य मतदान करें और अन्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। रैली में शामिल शिक्षक, छात्र-छात्राएं, स्काउट्स एवं गाइड्स हाथों में बैनर व तख्तियां लिए थे जिन पर मतदान अवश्य करने के समर्थन में नारे लिखे थे।
रैली में शामिल छात्र नारे लगा रहे थे कि पहले मतदान फिर अन्य काम। जैन कन्या पाठशाला से शुरु हुई मतदाता जागरुक रैली तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला होते हुए नगर पालिका परिषद के परिसर में समाप्त हुई। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर श्री प्रकाश शर्मा, पारुल त्यागी, मयंक शर्मा, भारत भूषण, नीति शर्मा आदि उपस्थित थे।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111