छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कस्बे के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण व जल संरक्षण क संदेश दिया और कहा कि वायु प्रदुषण को समाप्त करना जरुरी है। वनों को सुरक्षित होने से ही जीवन मंगलमय हो सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने वनवास का समय जंगलों में काटा और उन्होने पेड़-पौधों एवं जीव जंतुओं को अपना परिवार मानकर संरक्षण किया।
केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक रामानंद राय ने बताया कि छात्र-छात्राओं का उद्देश्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करना है कि वे पर्यावरण कैसे बचाएं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने पोलीथीन का बहिष्कार करने, पेड़-पौधों को जल से सींचने तथा टहनियां व पत्ते आदि न तोड़ने का आह्वान किया। महर्षि बाल्मीकि ने भी अपनी रचनाओं में पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया है। भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। नागरिकों को प्रदुषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्राचीन ग्रंथों में बताए गए उपायों को अपनाना चाहिए
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606