हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। स्थानीय लोगों ने लोकल मासिक पास भी बनवाया हुआ है। फिलहाल ठेका नई कंपनी को दिया गया है। छिजारसी टोल प्लाजा ने 12000 से अधिक लोकल पास निरस्त कर दिए हैं जिन्हें अब दोबारा बनवाने के लिए लोगों को धूप में खड़ा होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: असौड़ा रोड पर कालोनी का नक्शा वायरल
https://ehapurnews.com/map-of-colony-on-asauda-road-goes-viral/
1 अप्रैल से सिंगापुर की क्यूबा हाईवे कंपनी द्वारा छिजारसी टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। प्लाजा का पूर्व में संचालन करने वाली कंपनी द्वारा बनाए गए 12 हजार से अधिक लोकल पास को निरस्त कर दिया गया। अब लोगों को दोबारा से पास बनवाना पड़ेगा।
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100