जनपद हापुड़ के चार डेंटल सर्जन बुलंदशहर में सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय डेंटल एसोसिएशन हापुड़ के कार्यपालिका सदस्यों ने आईडीए यूपी राज्य की तीसरी ईसी समिति में प्राप्त सम्मान किया। रविवार को बुलंदशहर के अल्का मोटेल बैंक्वेट और पार्टी हॉल में इसका आयोजन हुआ। डॉ. आदित्य कुमार अध्यक्ष निवासी हापुड़, डॉ. अमित चौधरी सचिव निवासी बाबूगढ़ छावनी, डॉ. राहुल गुप्ता उपाध्यक्ष और डॉ. एस पी सिंह पूर्व अध्यक्ष निवासीगण हापुड़, ने संघ के लिए इस प्रशंसा का सम्मान गर्व से स्वीकार किया। इस अवसर पर आईडीए यूपी राज्य के सचिव डॉ. सचिन प्रकाश ने उन्हें मोमेंटो प्रदान किया। समिति में बुलंदशहर के उपाध्यक्ष डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, और 100 से अधिक निर्वाचित डॉक्टर्स मौजूद थे।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483