जलभराव की वजह से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर साकेत कॉलोनी से लेकर सीएचसी तक सड़क पर जल भराव होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से यह तस्वीर बनी हुई है लेकिन संबंधित विभाग मामले में लापरवाही बरत रहा है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मामले में इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सड़क पर यह पानी पिछले कई दिनों से जमा है जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भरा होने की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। वहीं आने-जाने में भी लोगों को परेशानी हो रही है। पैदल आना जाना इस मार्ग से असंभव हो चुका है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457