हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा बाईपास स्थित जे एम एस वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को शूटिंग में विजयी हुए विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों ने आनंद प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप (द्वितीय) द्वारा मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने अंडर 14 एयर पिस्टल वर्ग में भाग लिया था। रुद्र प्रताप शिशोदिया तथा कृतिका शर्मा ने व्यक्तिगत प्रदर्शन में स्वर्ण पदक , कार्तिक शर्मा ने सिल्वर पदक तथा श्रृष्टि व नैतिक गहलोत ने कांस्य पदक जीता। साथ ही हिमांशु , वीर दीक्षित एवं रिद्धिमा सिरोही को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सराहा गया । जे एम एस टीम ने ना केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन में अपना स्थान बनाया बल्कि समूह प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आयुष सिंघल ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर निधि मालिक ने भी विद्यार्थियों के साथ साथ टीम कोच अंकुश चौधरी की भी प्रशंसा की तथा खिलाड़ियों को बधाई दी।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600