ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर लाखों ने कमाया पुण्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन गुरुवार को करीब 5 लाख लोगों ने बृजघाट गंगा तट पर स्नान कर भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।
ज्येष्ठ माह के अमावस्या पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही बृजघाट पहुंचना शुरु कर दिया। ये श्रद्धालु वैस्टर्न यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के थे, जो निजी वाहनों से आए थे। गुरुवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डूबकी लगाई और पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मां गंगा से सुख स्मृद्धि की कामना की।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर गंगा स्नान करने तथा दान आदि करने से पुण्य का लाभ मिलता है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित