टमाटर में भारी मंदी थोक में 5 रुपए किलो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीषण गर्मी व भयंकर लू का असर टमाटर पर भी पड़ा जान पड़ता है जिस कारण गुरुवार को बढ़िया देशी लाल टमाटर थोक (कैरेट) में 5 रुपए प्रति किलो बिका जबकि नवीन सब्जी स्थल पर अवैध रुप से सब्जी के ठिकाने लगाए बैठे धंधेबाजों ने 50 रुपए का 5 किलो बेचा, यही टमाटर उपभोक्ता के द्वार तक पहुंचते-पहुंचते 20-25 रुपए प्रति किलो बिका।
हापुड़ मंडी में लोकल टमाटर खूब आ रहा है। टमाटर देशी, लाल सूरख और बढ़िया क्वालिटी का है, परंतु भीषण गर्मी के कारण होटल, ढाबा व्यवसायी व उपभोक्ता जरुरत के मुताबिक ले रहे है। विवाह आदि न होने से सीजनल मांग नहीं है। हापुड़ मंडी में खपत के मुकाबले टमाटर की आवकें कई गुना है, जिस कारण टमाटर के भाव निरंतर टूट रहे है। गर्मी को देखते हुए किसान भी टमाटर से जल्दी ही फारीक होना चाहता है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586