टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज हापुड़ का वार्षिक परीक्षाफल घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टैगोर शिक्षा सदन इण्टर कॉलिज हापुड़ में सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने घोषित किया। प्रबंध समिति की ओर से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5100 / रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 3100/ रूपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2100/ रूपये, मेडल एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में कु० जिया ने 89.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, मा० तनिष्क शर्मा ने 89.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा कु० कनिका सिंह ने 88.8. प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में कु० ईशा सिंहल ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान, कु० खुशबू मित्तल ने 93.1 प्रतिशत करके द्वितीय स्थान तथा कु० जिया गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 में कु० वर्षा यादव ने 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, मा० अनमोल यादव ने 93.08 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा कु० वैष्णवी ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर व प्राइमरी विंग में कक्षा नर्सरी में कु० आराध्या, कक्षा के०जी० में मा० वासु नवनी, कक्षा एक में मा० लक्ष्य, कक्षा 2 में मा० तरूण कुमार, कक्षा 3 में मा० युग सिंहल, कक्षा 4 में कु० फलक नाज, कक्षा 5 में मा० पुनीत, कक्षा 6 में कु० आराध्या मिश्रा, कक्षा 7 में कु० अनामिका शर्मा तथा कक्षा 8 में कु० यशिका प्रथम स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि नवीन सत्र दिनांक अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होगा तथा सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रारम्भ हो गये है।
4 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गजराज सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद व शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित सभी अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं सभी का धन्यवाद किया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606