डी॰ ए॰ वी॰ पब्लिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डी॰ए॰वी॰ विद्यालय हापुड़ में सत्र २०२३-२४ के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दीपक त्यागी द्वारा श्रीभा शर्मा, दक्ष कश्यप, सानवी उप्रेती,देवस्य त्यागी, भूमिका त्यागी, जिज्ञासा त्यागी, स्मिता अग्रवाल, तनुष्का कुमारी, दीपांशु कुमार, सार्थक वत्स, सूर्यांश चौधरी,उशीरा सैफ़ी को पुरस्कृत किया गया। दीपक तथा प्रधानाचार्य डा॰विनीत त्यागी के द्वारा छात्रों के उत्साह वर्धन करते हुए अभिभावकों को भी बहुत बधाई दी गई। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापक-शिक्षक दोनों का ही परस्पर सहयोग उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुँचने में सहायक होता है ।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700