तीन मुठभेड़ों में तीन घायल बदमाश सहित नौ बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़, हापुड़ देहात व धौलाना पुलिस की शुक्रवार की रात को हथियारबंद गुंडों से अलग-अलग हुई सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों सहित नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 6 तमंचे, चाकू, एक बाइक, एक स्कूटी तथा एक कैंटर बरामद किया है। कैंटर में चोरी का माल एसी, फ्रीज, विद्युत तार, बैटरी आदि से भरा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने शनिवार की अपराह्न पत्रकारों को बताया कि जनपद के थाना बाबूगढ़, हापुड़ देहात, व धौलाना पुलिस अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों की तलाश में चैकिंग कर रही थी कि तीनों थानों की पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। थाना हापुड़ देहात पुलिस से मुठभेड़ के दौरान जुल्फिकार उर्फ जुल्लू तथा बाबूगढ़ पुलिस से मुठभेड़ में फुरकान पुत्र मौ. सलीम, थाना धौलाना पुलिस से मुठभेड़ में फरमान उर्फ सोहैल पुत्र इमामुद्दीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल बदमाशों के साथी जावेद पुत्र अब्बास, अरमान पुत्र बबलू तथा नौशाद पुत्र सलीम, सरफराज पुत्र वसीम, नदीम पुत्र अलाउद्दीन व आदिल पुत्र रहीसु को गिफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 6 तमंचे, चाकू, एक बाइक, एक स्कूटी तथा एक कैंटर बरामद किया है। कैंटर में चोरी का माल एसी, फ्रीज, विद्युत तार, बैटरी आदि से भरा है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों के अंतर्गत चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700