हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर पर्यटन विभाग एक और गंगा आरती मंच का निर्माण करेगा। इसके अलावा मेला सेंटर भी बनाया जाएगा। मेले सेंटर में गंगानगरी में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़ी गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकेगी।
पर्यटन विभाग के सलाहकार अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि गंगा घाट पर एक आर्थिक स्थल मंच का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मेला सेंटर भी बनाया जाएगा जिसका काम जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आरती स्थल का निर्माण होने से अधिक श्रद्धालु गंगा की आरती में हिस्सा ले सकेंगे।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867