तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के ससुर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के खोड़ा निवासी रामचरण ने बताया कि गुरुवार को उनका दामाद रविंद्र बाइक पर सवार होकर गांव ववार जा रहा था। जैसे ही वह फ्लाईओवर पर पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान रविंद्र बाइक के साथ गिरकर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के ससुर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010