हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव दस्तोई में किसानों की ट्यूबवेल को बुधवार की देर रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। ट्यूबवेल में रखें कॉपर तार, स्ट्रार्टर आदि सामान चोरी कर ले गए। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की गई जगह से साक्ष्य एकत्रित कर लिये और मामले की जांच शुरू कर दी। वरुण मिश्रा, सीओ सिटी ने बताया कि किसानों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि ग्राम दस्तोई प्रधान लोकेश शर्मा ने बताया कि गांव निवासी मुनीश, निश्चल, भूरा, अरविंद, लल्लू पंडित, हरवीर, इदरीश सहित अन्य तीन लोगों का गांव में ही खेत है। बुधवार की शाम किसान खेतों पर काम खत्म कर ट्यूबवेल पर ताला लगाकर घर वापस आ गए थे। जिसके बाद गुरुवार की सुबह जब किसान खेतों पर काम करने पहुंचे तो उन्होंने देखा की ट्यूबवेल का ताला टूटा हुआ है और अंदर से कॉपर तार, स्ट्रार्टर आदि सामान चोरी कर ले गए। जिसके बाद किसानों को चोरी की घटना का पता चला। किसानों ने फोन कर मामले की जानकारी प्रधान को दी। इसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद किसानों ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700