दहेज हत्या के आरोपी मां-बेटे गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना पुलिस ने एक दहेज हत्या के आरोपी देवर व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने दहेज हत्या की घटना में वांछित चल रहे मृतका के देवर व सास को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी बिहार निवासी है जो गांव सालाना में किराये के मकान मे रह रहे थे।सास देवकी व देवर सोनू है।पुलिस ने मां-बेटे को जेल भेज दिया है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700