दूध, दही, घी, पनीर की हुई सैम्पलिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने छापा मारकर दूध, दही, घी व पनीर की सैम्पलिंग की। टीम ने सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है। टीम ने यह कार्रवाई एक शिकायत पर की थी।
चर्चा है कि जनपद हापुड़ में सिंथेटिक दूध, दही व पनीर तथा घी की बिक्री जोरों पर हो रही है, जो रसायन व पावडर आदि का मिश्रण है। सिंथेटिक दूध, दही, घी, पनीर स्वास्थ्य के लिए हानिकारण है जिसके सेवन से किडनी व लिवर खराब हो जाते है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700