देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से नरेंद्र मोदी को कोई ताकत नहीं रोक सकती : विनीत शारदा






Share

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने मंगलवार को हापुड में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 सीट जीत रही है और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा।विपक्षी जमानत बचाने के लिए भी तरसेंगे।उन्होने यूपी के 22 जिलों में दौरा करके पाया कि व्यापारियों व आम जनता का मन पीएम मोदी को पुनः पीएम देखने का है। जिस कारण नरेन्द्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है‌ । इस बार यूपी की 80 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हैं।
विनीत शारदा हापुड़ में पत्रकारो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साहबजादे व सपा के नवाबजादे व केजरीवाल की जमीन खिसक चुकी है। कांग्रेस व सपा के घोषणा पत्र में इस्लामिक देश बनने जैसा षड्यंत्र रच रहे हैं,जिसे देश की जनता कभी पूरा नहीं होनें देगी।
उन्होंने कहा कि इन लोगों में मौहम्मद गोरी,बाबर व औरंगजेब की आत्म इनकी पार्टी व आत्मा में घुस चुकी है। ये उन्हीं की मानसिकता पर कार्य करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव में अपने नाना और दादी का नाम लेते हैं, परन्तु अपने पिता फिरोज खान गांधी जो कि रायबरेली से सांसद रहे थे उनका नाम ना लेकर अपनी पहचान छुपाकर जनता को धोखा दे रहे हैं। इस बार रायबरेली से राहुल गांधी की व कन्नौज से सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जायेगी ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के घर एक महिला सांसद के साथ मारपीट हो गई, परन्तु महिला सुरक्षा की बात करने वालें केजरीवाल ने महिला उत्पीडन पर जुबान तक नहीं खोली और अपने पीए को बचाने में जुटे हुए हैं।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:अर्चना कंसल वैश्य समाज महिला की जिलाध्यक्ष बनीबाबूगढ़: दुकानदार की पिटाई से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव, एक गिरफ्तारविवेचना में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक मनु सक्सेना निलंबितOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!