हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती पिलखुआ द्वारा “सक्षम महिला निर्भय महिला” कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं के लिए ” द्वितीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर ” का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर के संबंध में अभिक गोयल जी के ऑफिस, मौहल्ला छिपीवाड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्रीड़ा भारती पिलखुवा एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद के सदस्यों ने उपस्थित रहे। इस बैठक में द्वितीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 21 जून 2024 से 27 जून 2024 तक सायं 5 बजे से 7 बजे तक निर्धारित किया गया। बालिकाओं की रजिस्ट्रेशन एवं जलपान की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, शालिनी अग्रवाल,सीमा जौहर, श्रुति माहेश्वरी, गीतिका सिंह, अभिक गोयल, मनीष माहेश्वरी, सौरभ कंसल, विपुल बंसल, राजेंद्र राठी, शक्ति चौहान, सौरभ तोमर, मनमोहन गर्ग, वरुण शर्मा और रोहताश सिंह आदि रहे।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित