नलकूप में उतरा करंट चपेट में आने से किसान की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में बुधवार को नलकूप पर विद्युत करंट आने से 61 वर्षीय किसान की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जब अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो किसान को मृत अवस्था में देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। वही गांव रसूलपुर बहलोलपुर में ट्रांसफार्मर बदलते वक्त अचानक विद्युत करंट लगने से दो लाइनमेन झुलस गए। दोनों को ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला बुधवार की शाम का है जब गांव नली हुसैनपुर के 61 वर्षीय ईश्वर शर्मा पुत्र आशाराम खेतों पर काम करने के लिए गए थे। नलकूप में करंट होने के कारण जैसे ही उन्होंने उसे छुआ तो वह उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके पश्चात मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वहीं गांव रसूलपुर-बहलोलपुर में ट्रांसफार्मर फूंकने की सूचना पर गांव नली हुसैनपुर के लाइनमैन सतीश उर्फ टीटू पुत्र मूलचंद तथा कुशल पुत्र सतवीर को करंट लग गया। शटडाउन लेने के दौरान ट्रांसफार्मर बदलने लगे। तभी किसी ने बिजली लाइन को चालू कर दिया जिससे दोनों लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586