नवीन मंडी में नाबालिग दौड़ा रहे वाहन, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के नवीन मंडी में अपनी और लोगों की जान को जोखिम में डालकर नाबालिग वाहन को दौड़ा रहे हैं। एक वाहन पर तीन-तीन नाबालिग बैठे हैं जो कि फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे में नवीन मंडी में टहलने वाले और राहगीरों की जान पर भी आफत बनी हुई है जिनकी मांग है कि इस तरह की हरकत करने वाले नाबालिग को वाहन की चाबी सौंपने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
हापुड़ के नवीन मंडी में दो पहिया वाहन पर तीन नाबालिग बैठकर फर्राटा भरते हुए दिखाई दिए। किसी ने यह वीडियो कैमरे में कैद कर ली जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि नवीन मंडी में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां इस तरह की हरकत से लोगों की जान पर आफत बनी हुई है। यदि नाबालिग जरा सा संतुलन खो बैठे तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। स्थानीय लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586