निशा को मौत की नींद सुलाने वाली कार बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव बागड़पुर से उस कार को बरामद कर लिया हैं। जिसने हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती के निकटतम रिश्तेदार छात्रा निशा को टक्कर मार कर मौत की नींद सुला दिया था। कार चालक अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
बता दें कि निशा निवासी शिवनगर सोमवार की रात को खाना खाने के बाद अन्य माही, टीना व संगीता आदि के साथ गढ़ रोड पर वाक कर रही थी कि तेज गति से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिस कारण निशा की मौत हो गई। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया हैं।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/