नौ एंट्री के वक्त घुसा भारी वाहन,ट्रैफिक हुआ जाम,लोग हुए परेशान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राजस्थान नम्बर का एक बड़ा कैंटर बुधवार की दोपहर पक्का बाग में माल उतारने के लिए पहुंच गया जिससे रास्ता जाम हो गया और लोग परेशान हो उठे।
हापुड में दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है ताकि यातायात सुगम रहे,परन्तुआमतौर पर देखा जाता है कि पक्का बाग चौपला पर तैनात पुलिस की मिली भगत से रोजाना भारी वाहन पक्का बाग में प्रवेश पा जाते है।बुधवार की दोपहर लोग उस समय नाराज हो उठे जब राजस्थान नम्बर का एक भारी व लम्बा चौडा वाहन पुलिस की मिलीभगत से पक्का बाग में पहुंच गया और माल उतारना शुरू हो गया और ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया।इस बात को लेकर लोगो मे कहासुनी भी हुई। नागरिको का कहना है कि यह रोजाना का मामला है जब पक्का बाग चौपला पर तैनात पुलिस नजराना लेकर भारी वाहन का पक्का बाग मे प्रवेश करा देती है।नागरिको ने पक्का बाग चौपला पर तैनात पुलिस वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में नौ एंट्री के वक्त भारी वाहन के प्रवेश को पूरी तरह से रोकने की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586