पंजाबी सभा ने मीठे पानी की छबील लगाई
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पंजाबी सभा समिति हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को गुरु श्री अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर हापुड के गुरुद्वारा कलगीधर अतरपुरा चौपला के बाहर छबील का आयोजन किया गया।
वाहेगुरु जी के समक्ष अरदास कर छबील की शुरुआत की गई।छबील पर बडी तादाद में राहगीरों ने मीठा शर्बत पीकर भीषण गर्मी में राहत महसूस की।
इस अवसर पर सेवा करने वालों में पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, कार्यक्रम संयोजक संदीप अनेजा, विन्नी साहनी, कँवलजीत सिंह उर्फ मिंटू , संजय छाबड़ा, सतपाल तरीका, विनोद थापर, विशाल मल्होत्रा, तरुण खरबंदा, विशाल ढींगरा, कृष्ण गोपाल चुग, कपिल, दिनेश पाहवा, कपिल साहनी, जसबीर सिंह अशोक सोढ़ी लेखराज अनेजा,पत्रकार विजय शर्मा, सनी टुटेजा आदि उपस्थित थे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700