पंजाबी सभा ने मेधावी छात्राओ को किया सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पंजाबी सभा समिति हापुड़ ने एक समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में पंजाबी समाज का नाम रोशन करने वाली हाई स्कूल की छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।पंजाबी सभा के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि वर्ष 2023-24 की हाई स्कूल परीक्षा में सनवी खरबंदा 97%, महिमा ढींगरा 94%, रिया सेठी 94%, कनिका अरोड़ा 93% नंबर प्राप्त कर समाज का नाम ऊंचा किया है। छात्राओ का उत्साह वर्धन करने के लिए पंजाबी सभा समिति की ओर से कलेक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया | पंजाबी सभा समिति की ओर से सभा के पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर सरजीत सिंह चावला (सचिव) कमलदीप अरोड़ा (कोषाध्यक्ष) लेखराज अनेजा सरदार हरविंदर सिंह कपिल मुंजाल यशपाल तनेजा यशु ढींगरा एकता तरीका आदि उपस्थित थे।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483