परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव खागोई के रहने वाले कासिम ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है बृहस्पतिवार को कस्बे के केडी कालेज से परीक्षा देकर घर लौट रहा था। तभी हरोड़ा मोड़ पर गांव के ही रहने वाले वसीम, अतीक, मुस्तकीम और अज्ञात युवक ने रोक कर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर छात्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500