हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पांच दिवसीय चल रहे सामायिक दिवस कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया जिसमें मेरठ, रुद्रपुर, बिलासपुर, हापुड़ सहित अलग-अलग जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं गढ़मुक्तेश्वर स्थित पंचायती मंदिर में सर्व समाज के लोगों ने पांच दिवसीय सामायिक दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बताते चलें 21 मई को मेरठ से चलकर जैन गुरु नरेंद्र मुनि गढ़मुक्तेश्वर धनवंत जैन के आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने धनवंत जैन के आवास पर प्रवास के दौरान प्रवचन कर धर्म मार्ग के रास्ते से सद्मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन किया। तो वहीं शनिवार आज गढ़मुक्तेश्वर स्थित पंचायती मंदिर में सामायिक दिवस कार्यक्रम का समापन हो गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर