पानी न मिलने पर महिलाओं का गुस्सा फूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की संजय विहार कालोनी में पेयजल आपूर्ति में उत्पन्न हुई बाधा से गुस्साए लोगों ने शनिवार को नगर पालिका हापुड़ के ट्यूबवैल आपरेटर का घेराव कर खूब खरी खोटी सुनाई और आरोप लगाया कि आपरेटर की लापरवाही का खामियाजा कालोनी के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
गृहणी ममता शर्मा, दिनेश ठाकुर, रोहित आदि ने बताया कि गत कई दिनों से कालोनी में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है और यह व्यवस्था कि बिजली गुल होने पर आपरेटर जनरेटर चला कर पेयजल की नियमित आपूर्ति बनाए रखेगा, परंतु आपरेटर की लापरवाही का खामियाजा कालोनी भुगत रही है। नागरिकों की मांग है कि पेयजल की सप्लाई नियमित हो ताकि महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700