पुलिस को वांछित एक क्रिकेट सटोरिए ने खरीदा मकान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस के रिकॉर्ड में वांछित एक क्रिकेट सटोरिया जो सट्टे में अपना सबकुछ गंवा चुका था और मकान भी बिक गया था,अब सट्टे की कमाई से नया मकान खरीदा है।क्रिकेट के सट्टे में मंगलवार को पकड़े गये अजीम व अराफात का वांछित आरोपी प्रतिद्वन्द्वी है।अब देखना है कि किस-किस पर गाज गिरेगी।फिलहाल हापुड के सटोरिए गायब है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606