पुष्पवर्षा कर चंडी मां की पालकी का किया स्वागत, जानिए कल का रूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीसरे नवरात्रि पर मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की भव्य पालकी यात्रा हापुड़ के श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर स्वर्ग आश्रम रोड से चमन डेरी के सामने वाली गली टीएसएस स्कूल से जेके कॉलोनी से भगवानपुरी से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची। चंडी धाम पहुंचकर यात्रा ने विश्राम किया। जिस भी मार्ग से महारानी की पालकी यात्रा निकली भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण किया।
क्षेत्रवासी पालकी के स्वागत के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए। भक्तों ने मैया को फल, मिठाई आदि का भोग लगाया। इस अवसर पर मैया के उद्घोष से इलाका गूंज उठा। माहौल आस्था के रंग में रंग गया। आपको बता दें कि शुक्रवार को मैया की पालकी भोर में श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर मेरठ गेठ पुलिस चौकी से खारी कुआं चौक शिव मंदिर से पापड़ वाली गली से छोटी मंडी से बड़ी मंडी से कसेरठ बाजार से कबाड़ी बाजार से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंचेगी जहां यात्रा विश्राम करेगी। चंडी मैया के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं लेकिन जब पालकी में सवार मैया भक्तों के घर पहुंचती है तो श्रद्धालु खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति द्वारा 17 अप्रैल तक पालकी यात्रा प्रतिदिन निकाली जाएगी।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789