पेड़ काटने के मामले में छह आरोपियों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान हो रहा है। सूचना पर बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 10 कुंतल आम की लकड़ी, ट्रैक्टर ट्राली, पेड़ कटान के औजार व गाड़ी बरामद की है।
मामला गुरुवार का है जब बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ठेरा-जखैड़ा मार्ग पर पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने मौके से आम की लकड़ी, ट्रैक्टर ट्राली, पेड़ कटान के औजार व गाड़ी बरामद कर ली। वहीं छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586