हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में शनिवार को एक नीलगाय पोखर में फंस गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और नीलगाय को निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन नीलगाय को बाहर निकलना बड़ी चुनौती है।
मामला शनिवार का है जब बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में एक नीलगाय पोखर में फंस गई जो कि शोर मचाने लगी। नीलगाय की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण इकट्ठा हुए और पोखर पर पहुंचे तो देखा कि नीलगाय उसमें फंसी हुई है। ग्रामीण नीलगाय को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700