फिर बिकती मिली मिस इंडिया मार्का शराब
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध शराब के 31 पव्वे मिस इंडिया मार्का के बरामद हुए है।आरोपी गांव चांदनेर का गौरव है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586