बड़ी खबर: प्रत्येक पूर्णिमा और अमावस्या के दिन हापुड़ से ब्रजघाट तक चलेगी सीधी बस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से ब्रजघाट जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। 8 मई से प्रत्येक पूर्णिमा और अमावस्या के दिन हापुड़ डिपो ने गोल मार्केट व्यापार समिति की मांग पर हापुड़ से ब्रजघाट बस चलाने का फैसला लिया है। एआरएम रंजीत सिंह का कहना है कि यदि यात्रियों की संख्या ठीक रही तो हापुड़ से प्रतिदिन आने वाले समय में बस को बृजघाट के लिए चलाया जाएगा जिससे यात्रियों का सफर आसान हो।
हापुड़ से अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट जाते हैं लेकिन सीधी बस न होने के कारण यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में गोल मार्केट व्यापार समिति हापुड़ ने हापुड़ से बृजघाट के लिए बस चलाने का फैसला लिया है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि आठ मई से प्रत्येक अमावस्या व पूर्णिमा पर हापुड़ के पक्का बाग से सुबह 6:30 बजे बस गजरौला तक जाएगी जो कि सुबह करीब 9:00 बजे बृजघाट से वापसी के लिए रवाना होकर हापुड़ से होते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो जाएगी। डिपो के इस फैसले से लोगों में खुशी का माहौल है। बैठक में एआरएम, डिपो के अधिकारी, व्यापारी दिनेश कुमार गुप्ता, नवरत्न गोड़, राजकुमार गुप्ता आदि दौरान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586