हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ते तापमान के बीच बिजली की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में बिजली घर हांफने लगे हैं। बुधवार को जिलेभर में 70 से अधिक स्थान पर फॉल्ट हुए जिन्हें दुरुस्त करने के लिए बार-बार फीडर बंद करने पड़े। विद्युत आपूर्ति बार-बार प्रभावित हुई जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। अप्रैल के महीने में तापमान 40 डिग्री छूने को तैयार है। बढ़ते तापमान के कारण बिजली की मांग भी खूब बढ़ी है लेकिन लगातार हो रहे फाल्ट के कारण बिजली घर हाफ रहे हैं। आर्य नगर, कोटा मेवतियान आदि क्षेत्र में फाल्ट होने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101