बाइक धीमी चलाने की सलाह पर बाप-बेटे को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ला में गुरुवार की शाम घूम रहे युवक को तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार चालक को टोकना महंगा पड़ गया। जिसके बाद बाइक सवार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा। साथ में उसका बच्चा भी घायल हो गया।
आपको बता दें कि पिलखुवा के मोहल्ला कृष्णगंज के रहने वाले राहुल ने शिकायत देते हुए कहा कि वह अपने बच्चे के साथ गुरुवार की शाम घर के बाहर घूम रहा था। इतने में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार चालक को बाइक धीमा चलाने को कहा। यह सुनकर बाइक सवार चालक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद बाइक सवार चालक मौके पर ही बाइक छोड़कर चला गया और कुछ देर बाद अपने 12 साथियों के साथ आया। जिसके बाद बाइक सवार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल की जमकर पिटाई की। इसके साथ ही राहुल का 7 साल का बच्चा भी घायल हो गया।