बाबूगढ़: तीन वॉटर कूलर व एक हैंडपंप पड़ा खराब, प्यासे लौट रहे लोग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, पारा चढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान में प्यास बुझाने को लोग यहां-वहां भटक रहे हैं। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलर लगाए गए थे लेकिन यह अब खराब पड़े हैं जिसकी वजह से राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। वह यहां-वहां से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों की मांग है कि नगर पंचायत द्वारा जल्द से जल्द इन वाटर कूलरों को दुरुस्त किया जाए।
नगर पंचायत द्वारा बाबूगढ़ छावनी में प्राथमिक विद्यालय, चंडी मंदिर, बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के पास एक-एक वाटर कूलर लगाया गया था। यह तीनों ही वाटर कूलर खराब पड़े हैं। वहीं क्षेत्र में लगाया गया एक हैंडपंप भी इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वैसे तो जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान लोगों के बीच पहुंचते हैं। उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के दावे वादे करते हैं लेकिन जिस तरह के हालात बने हुए हैं। उसको देखकर ऐसा लगता है कि किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं है जिसकी वजह से लोग मजबूरी में यहां से प्यासे लौट रहे हैं।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093